गर्म मौसम की मार झेल रहे देश की निगाह इस समय आसमान पर है। गर्मी से उकताए लोग टकटकी लगाकर आकाश को देख रहे हैं और बारिश का इन्तिज़ार कर रहे हैं। इस गर्मी से उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। उत्तर पूर्व में भारी वर्षा का अनुमान है। बीते 24 घंटे मेंमध्य प्रदेश सहित कई इलाकों में मौसम के तेवर ने पारा चढ़ा दिया है।
उत्तर भारत सहित दिल्ली में पारा 40, भोपाल में 41, अहमदाबाद में 43 जबकि लखनऊ और जयपुर में 42 डिग्री तक जा सकता है।
उत्तर भारत सहित दिल्ली में पारा 40, भोपाल में 41, अहमदाबाद में 43 जबकि लखनऊ और जयपुर में 42 डिग्री तक जा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ पहली जून से उत्तर-पूर्व में तेज बारिश होगी। असम और मेघालय में दो जून से लेकर चार जून तक भारी से भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा अगले सप्ताह की शुरुआत में अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान के आसार हैं।