कोलंबो
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रहे संशय को खत्म करते हुए कहा कि इस स्टार ने अभी अपना ‘आधा भी प्रदर्शन’ नहीं किया है और वह इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप के लिए टीम की योजनाओं में पूरी तरह से शामिल हैं।
धोनी श्री लंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने पिछली तीन पारियों में नाबाद 45, 67 और 49 रन की पारी खेली जिसमें से एक उन्होंने गुरुवार को अपने 300वें वनडे मैच में खेली। शास्त्री ने कहा कि 2019 विश्व कप से पहले भारत प्रयोग करने और रोटेशन की नीति अपना रहा है लेकिन 36 वर्षीय धोनी इस योजना में बरकरार हैं।
शास्त्री ने कहा, ‘एमएस धोनी का टीम पर काफी ज्यादा प्रभाव है। वह ड्रेसिंग रूम में ‘लिविंग लीजेंड’ है और खेल के महान खिलाड़ी हैं। वह किसी भी तरीके से या किसी भी तरह से खेल में खत्म नहीं हुआ है यहां तक कि उसने अपना आधा खेल भी नहीं खेला है।’