पद छोड़ने से पहले ही देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति

0
181

कोलंबो, श्रीलंका की वायु सेना ने बुधवार को पुष्टि की कि उसने आज सुबह राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, उनकी पत्नी और दो सुरक्षा गार्डों को मालदीव जाने के लिए कटुनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर वायु सेना की उड़ान प्रदान की।

ADVT

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार उड़ान श्रीलंका के संविधान में एक कार्यकारी राष्ट्रपति की निहित शक्तियों के अनुसार मौजूदा सरकार के अनुरोध पर रक्षा मंत्रालय की पूर्ण स्वीकृति, आव्रजन, सीमा शुल्क और बीआईए में अन्य सभी कानून के तहत श्री राजपक्षे को उड़ान मुहैया कराई गई।

वह तड़के करीब तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) मालदीव की राजधानी माले पहुंच गए हैं। यह घटनाक्रम श्री राजपक्षे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से कुछ समय पहले घटित हुई।

उल्लखेनीय है कि श्री राजपक्षे ने हजारों प्रदर्शनकारियों द्वारा 09 जुलाई को उनके आवास पर पथराव करने के बाद राष्ट्रपति भवन छोड़ दिया था और गुप्त स्थान पर चले गए थे।

राष्ट्रपति के हस्ताक्षरित त्याग पत्र का ऐलान बुधवार को संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्दना द्वारा किया जाना था।
उधर, मंगलवार शाम को हजारों की तादात में लोग राजधानी कोलंबो के मुख्य विरोध स्थल गाले फेस ग्रीन में राष्ट्रपति के इस्तीफे का इंतजार कर रहे थे।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही राष्ट्रपति के देश छोड़ने की खबर सामने आई, प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्थल पर शोर मचाना शुरू कर दिया।

बीबीसी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि राष्ट्रपति राजपक्षे के भाई एवं पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे भी देश छोड़कर भाग गए हैं। उन्हें पहले एक दफा बंदरानाइक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने देश से बाहर जाने से रोक दिया था। कहा जा रहा है कि वह इस वक्त अमेरिका में हैं।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका की चरमराई अर्थव्यवस्था के लिए लोगों ने राष्ट्रपति राजपक्षे के प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here