क्या आप जानते हैं कि विकसित देशों में पांडा की गोद में सुलाना एक नियमित पेशा है। जी हाँ! एक ट्विटर यूज़र द्वारा शेयर की गई पोस्ट कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है।
इस शेयर की गई वीडियो में कई लोग विशेष वर्दी में पांडा शावकों को गॉड में लिए बैठे हैं। वीडियो से पता चलता है कि पांडा प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाने के लिए इस नर्सरी में ऐसा किया जा रहा है। यहाँ पांडा को गले लगाने, गॉड में खिलने और सुलाने के लिए मुआवजा मिलता है।
पिछले दिन पोस्ट किए गए इस 11 सेकेंड के वीडियो को 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि इससे ये पता नहीं चल सका है कि ये किस देश का है।