प्रद्युम्न हत्याकांडः सरकार CBI जांच को तैयार

0
187

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर (7) की हत्या के मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच कराने का भरोसा दिया है। खबरों के अनुसार मुख्मयंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में प्रद्युम्न के पिता से फोन पर बात की और इस बात का आश्वासन दिया है कि वो सीबीआई या और किसी एजेंसी से जो जांच चाहते हैं वो कराई जाएगी।

ADVT

हालांकि, इस मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए केंद्र, मानव संसाधन मंत्रालय, हरियाणा सरकार, CBI और सीबीएसई को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी पक्षों से तीन हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्रद्युमन के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि मुझे कोर्ट पर बहुत विश्वास है, इसलिए हम यहां आए थे। जिस तरह से कोर्ट ने ऐक्शन लिया है, हम खुश हैं।

इससे पहल स्कूल के नॉर्दर्न जोन हेड फ्रांसिस थॉमस और एचआर हेड को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा स्कूल के सामने रविवार को मीडिया कर्मियों पर लाठीचार्ज करने के आरोप में सोहना सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण को निलंबित कर दिया गया। इस बीच खबर है कि हरियाणा पुलिस ने एक जांच दल मुंबई भेजा है, जहां वो स्कूल के मालिक से पूछताछ करेगा। पूछताछ के पहले स्कूल के मालिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी है।

पूर्व प्रिंसिपल बीमार, महिला शिक्षकों से होगी पूछताछ

मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पूछताछ के लिए स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल को बुलाया था लेकिन खबर है कि उनकी तबीयत खराब हो गई है वहीं एसआईटी अब स्कूल की तीन शिक्षिकाओं से भी पूछताछ करेगी। इससे हत्याकांड का राजफाश होने की उम्मीद है। प्रद्युम्न के माता-पिता आरोपी बनाए गए हेल्पर अशोक को मोहरा बनाने की बात कर रहे हैं।

स्टाफ को गलत हरकत करते देखा

प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर व मां ज्योति घटना के दिन से ही यह कह रहे हैं कि उनके बेटे की हत्या एक प्लान के तहत की गई। बच्चे ने ऐसा किसी स्कूल स्टाफ को गलत हरकत करते हुए देख लिया था, उसके बाद प्लान बना उसकी हत्या की गई। कत्ल के आरोप में पकड़ा गया हेल्पर मोहरा है। सोमवार को मामले की जांच कर रही एसआईटी तीनों संदिग्ध शिक्षिकाओं से अलग-अलग पूछताछ करेगी।

सीबीआई जांच की मांग करने पर बरसाई लाठियां

उधर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर नकेल कसने की बजाय पुलिस ने रविवार को प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग करने अभिभावकों व अन्य लोगों पर जमकर लाठियां बरसाईं। इसमें 29 लोग जख्मी हुए हैं।

इस दौरान बच्चे के परिजनों से मिलने पहुंचे मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव भी पुलिस की लाठीचार्ज का शिकार हो गए। कई मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं। कई कैमरे तोड़ दिए गए। शराब की दुकान फूंक दी, गुस्साए लोगों ने स्कूल से 30 कदम की दूरी पर स्थित शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कूल के ड्राइवर, कंडक्टर व अन्य लोग खाली समय में यहां शराब पीकर स्कूल आ जाते थे।

स्कूल संचालक पर केस दर्ज

पुलिस ने स्कूल के संचालक और प्रबंधन के खिलाफ बाल अपराध अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। भोंडसी थाने में दर्ज एफआईआर के साथ पदनाम भी जोड़े गए हैं।

मान्यता रद्द नहीं होगी : मंत्री

उधर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार सुबह स्कूल की मान्यता 1200 बच्चों के भविष्य को देखते हुए रद्द नहीं होगी। सरकार सीबीआई जांच के विकल्प से इनकार नहीं कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here