प्रद्युम्न हत्याकांड : खुल गया रायन स्कूल

0
176

रायन इंटरनेशनल स्कूल भोंडसी 8 सितंबर को हुए हत्याकांड के बाद सोमवार को फिर खुला। जिला प्रशासन ने स्कूल व बस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किे दावे किए। इनकी हकीकत जानने के लिए अभिभावक स्वयं यहां पहुंचे। स्कूल में प्रवेश के दौरान अभिभावकों की एंट्री भी कराई गई। ऐसा पहली बार हुआ कि स्कूल में बच्चों के प्रवेश के दौरान टीचर भी मैदान में दिखाई दिए। सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व एसडीएम ने भी स्कूल का दौरा किया। स्कूल में तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे, लेकिन स्कूल बसें अब भी उपेक्षा की शिकार हैं।

ADVT

8 सितंबर को हुए हत्याकांड के बाद तीन दिन बाद स्कूल खोला गया था, लेकिन इसे तुरंत ही बंद कर दिया गया। इसके बाद से खामियों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने स्कूल को अपने अधीन ले लिया था। खामियों को दूर करने के बाद शनिवार को अभिभावकों के साथ बैठक की गई। सोमवार को छात्रों को बुलवाकर रूटीन में स्कूल शुरू कराया गया। सुबह स्कूल में छात्रों व अभिभावकों को प्रवेश करने के लिए मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ा। स्कूल के अंदर अभिभावकों को जाने के लिए रजिस्टर में एंट्री करनी पड़ी। मुख्य द्वार से प्रवेश करने के बाद क्लास रूम तक छात्रों के पहुंचने के रास्ते में जगह-जगह टीचरों को तैनात किया गया।

अनेक अभिभावकों के मन में सुरक्षा को लेकर अब भी डर देखा गया। कुछ ने स्कूल में प्रवेश कर स्वयं सुरक्षा का आंकलन किया तो कुछ बसों में पर्याप्त सुरक्षा न होने को लेकर स्वयं ही बच्चों को स्कूल छोड़ने आए। यहां बसों में सीसीटीवी कैमरे की फिटिंग तो कर दी गई है, लेकिन कैमरे अभी इंस्टाल नहीं किए गए हैं। उधर, स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए एसडीएम व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने दौरा किया। उन्होंने यहां व्यवस्था को जांचकर रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here