रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र की हत्या मामले की जांच पुलिस से अपने हाथ में लेने के लिए सीबीआई को अधिसूचना मिल गई है। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दी है।
इससे पहले प्रद्युम्न के पिता के वकील ने कहा था कि यदि सीबीआई की जांच शनिवार तक शुरू नहीं हुई, तो बरुण ठाकुर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार से सीबीआई को अधिसूचना मिल गई है और किसी भी क्षण मामला दर्ज हो सकता है। गुड़गांव स्थित रायन स्कूल के शौचालय में 8 सितंबर को सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में स्कूल के ही एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच प्रद्युम्न के पिता ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में देश के शीर्ष नेताओं से अपील की कि इस संवेदनशील मामले की सीबीआई जांच में तेजी लाएं।