फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग का इस्तीफा

0
68

फेसबुक और उसकी पेरेंट कंपनी मेटा की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शेरिल के कंपनी छोड़ने का कारण अभी सामने नहीं आया है मगर कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर जेवियर ओलिवन अब अगले सीओओ होंगे।

ADVT

इस्तीफे के मामले में एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम मिली जानकारी के मुताबिक़ शेरिल सैंडबर्ग समाज के लिए परोपकारी कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। शेरिल सैंडबर्ग ने फेसबुक के साथ करीब 14 साल का साथ गुज़ारा है। एक अन्य फेसबुक पोस्ट के मुताबिक़ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि सैंडबर्ग कंपनी के निदेशक मंडल में काम करना जारी रखेंगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सैंडबर्ग ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया को लेकर होने वाली बहस अब तक काफी चुकी है और ये उन शुरुआती दिनों जैसी नहीं रही। उन्होंने माना कि उनके लिए यह सब कहना हमेशा से आसान नहीं रहा है।

शेरिल सैंडबर्ग ने इसे कठिन बताते हुए कहा कि हमारा उत्पाद एक बड़े जनसमूह पर अपना प्रभाव डालता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे इस तरह से बनाएं, जो कि लोगों की निजता और गोपनीयता की रक्षा करे और उन्हें सुरक्षा दे।

गूगल की वैश्विक ऑनलाइन बिक्री और संचालन की उपाध्यक्ष रहीं सैंडबर्ग ने जुकरबर्ग के साथ काम करते हुए फेसबुक के राजस्व में वृद्धि की। 2007 में शेरिल के आने के समय इसकी नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी जो साल 2011 तक बढ़कर करीब 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा हो गई। इसमें अहम भूमिका निभाने वाली सैंडबर्ग पहले से ही टेक उद्योग जगत में एक हाई-प्रोफाइल हस्ती रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here