डिप्टी एसपी अमिता सिंह ने दी एजुकेशन किट
रिपोर्ट व फोटो – रिशु सिंह
लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज स्थित उर्दू मीडिया सेंटर में सोमवार को एंटी करप्शन एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया संस्था ने 6 बच्चों की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी वहन करने की घोषणा की इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार,प्रदेश अध्यक्ष रफी अहमद,वाइस प्रेसिडेंट आरके विश्वकर्मा, ट्रेजरार रूबी राजपूत मौजूद रही।इस दौरान प्रदेश अद्यक्ष ने बच्चो की शिक्षा हेतु पूरे वर्ष का शुल्क चेक के रूप में विद्यालय को दिया। कार्यक्रम में बच्चो के माता पिता को सम्मानित भी किया गया।
एंटी करप्शन एन्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया ने गरीब घरो से संबंधित 6 बच्चो की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी वहन करने की घोषणा सोमवार को उर्दू मीडिया सेंटर हज़रतगंज में की।इस दौरान डिप्टी एसपी रेलवे अमिता सिंह ने बच्चो को अपने हाथों से एजुकेशन किट बांटी। डिप्टी एसपी अमिता सिंह ने बच्चो को पढ़ाई के प्रति प्रेरित रहने एवं आगे बढ़ते रहने की सीख दी।इसके साथ ही लोगो डर अपील की की कही भी कोई भी बच्चा भीख मांगता हुआ न दिखे और ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने समय और कमाई का एक हिस्सा गरीब बच्चो की पढ़ाई पर भी लगाएं।एजुकेशन किट पाने वाले बच्चे अभिमन्यु, इंद्रजीत, सुधीर कुमार, स्वाति रावत, मुस्कान रावत है। इन बच्चो की इनकी इच्छानुसार प्राइवेट स्कूल आज़ाद बाल विद्यालय इंटर कालेज बिजनौर में शिक्षा व्यवस्था की गई है।संस्था की तरफ से बच्चो की शिक्षा की आवश्यक वस्तुए फीस आदि भरी जा चुकी है।संस्था आगे भी इसी प्रकार बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।