बांग्लादेश बॉर्डर पर गोतस्कर ने बीएसएफ जवान को कुचला, मौत

0
570
RS Pura : Border Security Force (BSF) personnel patrol along the fence at International Border in RS Pura Sector in Jammu on Wednesday. PTI Photo (PTI10_19_2016_000228B)

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में गोतस्कर ने बीएसएफ के दो जवानों और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी। इसमें एक जवान की मौत हो गई।

ADVT

पुलिस अधीक्षक पी सुधाकर ने बताया कि मृतक जवान की पहचान तुषार कांति दास (48) के रूप में हुई है। वह बीएसएफ की 64वीं बटालियन में था। घायलों को बनगांव के अस्पताल में ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया।

गाइघाटा थाना अंतर्गत आंगराइल सीमा अंचल में यह घटना हुई। एक मिनी ट्रक में गोवंश भरकर सीमा की ओर ले जाया जा रहा था। बीएसएफ जवानों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी की गति बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया। सामने से गाड़ी रोकने का प्रयास कर रहे दो जवानों को टक्कर मारते हुए गाड़ी गणपति विश्वास नामक एक व्यक्ति के मकान के अंदर घुस गई। तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।

दुर्घटना में गाड़ी में लादी गई गायें भी मर गईं। गणपति विश्वास ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में थे। रात को अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी। बाहर निकले तो देखा कि एक नीले रंग की गाड़ी उनके घर में घुस गई है। अंधेरे में उन्होंने किसी को भागते हुए देखा। गाइघाटा पुलिस तस्कर की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here