नई दिल्ली। एक श्ख्स अपने पूरे परिवार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था. यही नहीं उसने हेलमेट भी नहीं पहना था. तभी एक पुलिसवाले की नजर उन पर पड़ी. बेबस पुलिसवाले ने हाथ जोड़कर उन लोगों से ड्राइविंग के वक्त हेलमेट पहनने की गुहार लगाई. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मामला आंध्र पद्रेश के अनंतपुर का है. इस तस्वीर को कर्नाटक कैडर के IPS ऑफिसर अभिषेक गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘इसके अलावा अब ये कर भी क्या सकता है?
अनंतपुर के मदकसीरा सर्किल के इंस्पेक्टर बी शुभ कुमार काम पर जा रहे थे तभी उन्होंने पांच लोगों को एक बाइक पर सवार देखा. बाइक हनुमानथारयुदु चला रहा था और उसके दोनों बेटे बाइक की टंकी पर बैठे थे जबकि बीवी व एक अन्य महिला पीछे वाली सीट पर थी. बाइक पर पहले से ही जरूरत से ज्यादा लोग बैठे और उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. इस मंजर को देखकर शुभ कुमार के होश उड़ गए और उन्हें रोक कर तुरंत सुरक्षा बरतने के लिए कहा. बहरहाल, हम तो आप से यही कहेंगे कि सुरक्षा का खयाल रखना हम सब की जिम्मेदारी है. ट्रैफिक नियमों का पालन करके हम किसी पर एहसान नहीं करते बल्कि ऐसा करके हम खुद को सड़क पर सुरक्षित रखते हैं.