बीएड के छूटे हुए अभ्यर्थियों को 6 अक्टूबर तक च्वाइस फिलिंग का मौका

0
144

8 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे सीट कन्फर्मेशन शुल्क

लखनऊ। लविवि प्रशासन ने बीएड अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए काउंसलिंग के तृतीय चक्र,स्टेट रैंक 200001 से 350000 तक एवम् प्रथम काउंसलिंग के प्रथम व द्वितीय चक्र के छूटे हुए अभ्यर्थियों हेतु पंजीकरण व च्वाइस-फि लिंग प्रक्रिया 06 अक्टूबर तक विस्तारित कर दी है। विवि के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग के प्रथम व द्वितीय चक्र में सीट आबंटित हुई है ओर वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फ र्मेशन शुल्क अब तक जमा नहीें कर पाये हैं उनके लिये सीट कन्फ र्मेशन शुल्क जमा करने की तिथि 08 अक्टूबर 2021 तक विस्तारित कर दी गयी है।
ऐसे अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष महाविद्यालय शुल्क राशि अतिशीघ्र जमा कर अपना आवंटन, सह-पुष्टिपत्र अवश्य डाउनलोड कर लें, अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों का सीट आबंटन निरस्त हो जायेगा। अभ्यर्थियों को अपने आबंटन पत्र तथा मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आबंटित महाविद्यालय में तत्काल संपर्क कर रिपोर्टिंग किया जाना होगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे च्वाइस-फि लिंग प्रक्रिया में महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें तथा उन्हें अपनी रूचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरें जिससे वे अपनी पसंद के बीएड महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here