बीएसएनएल का ये प्लान बहुत कम कीमत में देता है अनलिमिटेड सर्विस

0
154

महामारी के इन दो बरसों में सबसे ज़्यादा खपत डेटा की बढ़ी है। संक्रमण के बढ़ते मामलों ने फिर से हालात बदल दिए हैं और वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान की फिर से ज़रूरत तेज़ी से बढ़ती नज़र आ रही है।

ADVT

ऐसे में ज्यादा डेटा वाले प्लान्स अभी भी डिमांड में हैं। घर से काम कर करने वाले यूज़र्स कम कीमत में ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो तो आपको बीएसएनएल की इस स्कीम की जानकारी होनी चाहिए।

बीएसएनएल का 599 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। इस प्लान के तहत प्रतिदिन 5GB डेटामिलता है। 5GB डेटा की सीमा समाप्त होने पर इंटरनेट स्पीड 80 Kbps तक कम हो जाती है। यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस प्रदान करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

बीएसएनएल 251 रुपये की कीमत वाला वर्क-फ्रॉम-होम प्रीपेड प्लान भी देता है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए 70GB डेटा मिलता है। यह प्लान डेटा-स्पेसिफिक है और यूजर्स को इस प्लान के साथ कॉलिंग या एसएमएस का लाभ उठाने के लिए अलग से रिचार्ज करना होगा। वहीं 151 रुपये की कीमत वाला वर्क-फ्रॉम-होम प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैधता के लिए 40GB देता है। ये सभी रिचार्ज ग्राहकों के लिए पैन इंडिया के लिए लागू हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here