ब्लिंकन ने हमदोक की रिहाई का स्वागत किया

0
97

वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक के साथ टेलीफोन पर बात की और उनकी रिहाई का स्वागत किया है।

ADVT

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री ब्लिंकन ने श्री हमदोक की रिहाई का स्वागत किया और सूडान के सैन्य बलों से अन्य राजनीतिक बंदियों को रिहा करने का आग्रह किया।

श्री प्राइस ने बताया कि श्री ब्लिंकन और श्री हमदोक के बीच चर्चा हुई और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा सेना के सत्ता पर कब्जा किये जाने की सामूहिक निंदा की गई।

उन्होंने कहा कि श्री ब्लिंकन ने सूडान के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में सत्ता पर कब्जे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और सूडानी सेना से प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग से बचने की आवश्यकता है। उन्होंने फिर से नागरिक सरकार बहाल करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here