मंकीपॉक्स से वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली को खतरा नहीं- डब्लूएचओ

0
275

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस का कहना है कि मंकीपॉक्स महामारी वर्तमान में वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए कोई खतरा नहीं है।

ADVT

विदेशी समाचार एजेंसी के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि महामारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की चिंताओं का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बुलाई गई थी।


50 देशों से मंकी पॉक्स के 3,200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सिर्फ एक मौत हुई है।


उन्होंने यह भी कहा कि समिति ने कहा था कि वर्तमान में मंकी पॉक्स से वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की कोई आवश्यकता नहीं है।

गौरतलब है कि इस साल 50 देशों से मंकी पॉक्स के 3,200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सिर्फ एक मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here