महंगाई ने इतने सालों का रिकॉर्ड तोड़ा-कांग्रेस

0
81

नयी दिल्ली , देश में महंगाई ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर ये बात कही।

ADVT

कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार में महंगाई लगातार लोगों पर कहर बरपा रही है और इस बार नवंबर में थोक महंगाई ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा कि वह महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल हो रही है और जनता को राहत देने की बजाय टैक्स लगाकर लूट रही है।

श्री सुरजेवाला ने कहा “रिकॉर्ड बेरोजगारी और घटती आमदनी के बीच महंगाई लगातार कहर बरपा रही है। जनवरी 2022 में खुदरा महंगाई 6.01 प्रतिशत, खाद्य वस्तुओं की महंगाई 10.3 प्रतिशत हो गई। जबकि नवंबर 2021 में ही थोक महंगाई दर ने 14.23प्रतिशत के साथ 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था। फ़िर भी टैक्स लूट जारी रहेगी।”इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें महंगाई में इजाफे को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here