बाराबंकी । जिला महिला चिकित्सालय में हाल ही डॉक्टरों की लापरवाही के चलते तीन मासूमों की जान चली गई थी।जिससे आक्रोशित भीड़ ने हाइवे जाम कर दिया था। मौके पर पहुचे अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर उग्र भीड़ को शांत कराया। परंतु कार्यवाही अब तक सिफर है।कहीं ना कहीं इन मासूमों की मौत के जिम्मेदार अस्पताल में घूम रहे दलाल भी है।सूत्रों की माने तो ये दलाल ज्यादातर मरीजों को बहलाकर निजी अस्पतालों में कमीशन के चलते ले जाते है जिसमे अस्पताल के भी कुछ कर्मचारियों का कमीशन भी जुड़ा होता है। कहीं ना कहीं इस पैसे की लालच ने ही इतनी घोर लापरवाही को जन्म दिया है जिसके चलते उन मासूमों की मौत हो गई। इतना ही नही इन दलालों की बदमाशी भी पूरे चरम पर है। एक निजी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ विजय नारायण ने पुलिस को एक दलाल के विरुद्ध प्रार्थना पत् देकर कार्यवाही की मांग की है।
डॉ.विजय नारायण के अनुसार जिस रात भीड़ ने हाइवे जाम कर दिया था मामले को जानने की जिज्ञासावश वो भी वहां पहुचे तभी वहां पहले से मौजूद एक वारिस नाम के एम्बुलेंस चालक ने लोगों को भड़काकर उन्हें दलाल बताकर पिटवा दिया। जिसमें डॉ.विजय नारायण को गंभीर चोटें आई। डॉ.विजय नारायण के अनुसार वारिस जिला अस्पताल में एक दलाल के रूप में सक्रिय है जो मरीजों को बहलाकर निजी अस्पताल में ले जाता है और मनमानी वसूली करता है।
इस विषय मे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रमेश चंद्र ने बताया कि यह एक गंभीर विषय है इस पर कूटनीतिक तरीके से रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।एवं अन्य कमियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।