इस्लामाबाद। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अवमानना के एक मामले में गुरुवार को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। आयोग ने यह कदम कई बार तलब किए जाने के बावजूद इमरान के पेश नहीं होने पर उठाया है। चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआइ) के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार कर 26 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई पर पेश किया जाए। खान के खिलाफ अवमानना का यह मामला उन्हीं की पार्टी के संस्थापक नेताओं में से एक अकबर एस. बाबर ने दाखिल किया है। डॉन न्यूज ने पीटीआइ के प्रवक्ता नईमुल हक के हवाले से बताया कि इस वारंट को पार्टी इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती देगी।
शरीफ के बेटों को 30 दिन की मोहलत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दोनों बेटों हसन और हुसैन को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) कोर्ट ने पेश होने के लिए 30 दिन की मोहलत दी है। यह अदालत पनामा पेपर मामले में प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले शरीफ और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने कहा कि अगर वे पेश नहीं हुए तो उन्हें अपराधी घोषित कर दिया जाएगा। इस समय शरीफ के बेटे लंदन में अपनी बीमार मां कुलसुम के साथ हैं। इसी तरह के मामले में घिरे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार गुरुवार को एनएबी कोर्ट में पेश हुए। उन पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।