मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने आबकारी इंस्पेक्टर को गोली मारी

0
200

कासना कोतवाली क्षेत्र के गामा एक सेक्टर में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने आबकारी इंस्पेक्टर बिरजु को गोली मार दी। गोली इंस्पेक्टर की जांघ में लगी है। उनका उपचार कैलाश अस्पताल में चल रहा है। गोली मारने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान कर तलाश में जुटी है। मामले में दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ADVT

मूल रूप से गाजीपुर सिटी के रहने वाले बिरजु प्रसाद (30) 2015 में आबकारी विभाग में बतौर इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती बीते 13 जुलाई को गौतमबुद्धनगर आबकारी विभाग में हुई थी। उनका कार्यक्षेत्र दनकौर, रबूपुरा, जेवर व बादलपुर है। बिरजु पत्नी के साथ गामा एक सेक्टर में रहते हैं। पत्नी निजी काम से इलाहाबाद गई हुईं हैं। रोज की तरह सोमवार सुबह करीब नौ बजे बिरजु घर से नाश्ता करने के लिए सरकारी जीप से गामा एक सेक्टर में ही स्थित आबकारी विभाग के ऑफिस पहुंचे।

वह जीप से उतर कर ऑफिस के अंदर जाने लगे। तभी नकाबपोश दो लोग वहां पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर पर गोली चला दी जो उनकी जांघ में लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि आबकारी इंस्पेक्टर ने बीते तीन दिनों में शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। रविवार रात उन्होंने दनकौर के शराब माफिया पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था। एसपी देहात सुनीति का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here