नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविवार को होने वाले फेरबदल से पहले टीम मोदी के एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार शाम श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दत्तात्रेय तेलंगाना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह 2014 में ही मोदी सरकार में मंत्री बने थे।
उनके पहले मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वालों में राजीव प्रताप रूडी, उमा भारती, संजीव बालयान और फग्गन सिंह कुलस्ते के नाम शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें से अधिकतर की परफॉर्मेंस से पार्टी आलाकमान खुश नहीं था। इसके चलते उन्हें पार्टी की ओर कैबिनेट विस्तार से पहले ही इस्तीफे के लिए कह दिया गया।
बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय का नाम तब भी सुर्खियों में रहा था, जब हैदराबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले ने जोर पकड़ा था। दत्तात्रेय ने तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।