मास्को: यूक्रेन पर रूसी हमले के साथ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सख्त अंदाज़ सामने आया है। रूसी के अनाधिकारिक शांति वार्ताकार रोमन अब्रामोविच से मुलाकात में राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को बर्बाद कर देने की बात कही है।
रूसी अरबपति रोमन ने पुतिन को यूक्रेनी राष्ट्रपति की ओर से हाथ से लिखे गए शांति प्रस्ताव वाला खत दिया था जिसके जवाब में रूसी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को तबाह करने की धमकी दे डाली।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हाथ से लिखे नोट में युद्ध को बंद करने के लिए यूक्रेन की शर्तों के बारे में पूरा विवरण दिया गया था। यूक्रेन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने रूस के साथ बातचीत में मध्यस्थता को अपनी स्वीकृति दे दी थी। ब्रिटेन के चेल्सी फुटबाल क्लब के मालिक रोमन दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों का एक-दूसरे को संदेश पहुंचाने के लिए इस्तांबुल, मास्को और कीव के बीच इस मुहिम को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे।
इस बीच एक बड़ा खुलासा सामने आया है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक़ चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक को कथित तौर पर कुछ हफ्ते पहले कीव में एक बैठक के बाद जहर दिया गया था। खबर से खुलासा हुआ है कि ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि उन्होंने यूक्रेन- रूस युद्ध में ‘शांति निर्माता’ के रूप में काम किया था।