रक्तस्रावी बुखार से आठ लोगों की मौत

0
273

बगदाद ,  इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में (रक्तस्रावी बुखार) हेमोरेजिक वायरल फीवर (वीएचएफ) से आठ लोगों की मौत हो गई हैं।

ADVT

मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि देश में इस बुखार के अब तक करीब 40 मामले समाने आए हैं। जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी हैं।

मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने कहा कि धी कार प्रांत में संक्रमण के 23 मामले सामने आए है और पांच लोगों की मौत हुई हैं। उन्होंने किरकुक प्रांत में ताजा मौतों की पुष्टि की हैं।

उन्होंने कहा कि वीएचएफ का पहला मामला घी कार प्रांत में पिछले महीने सामने आया था उसके बाद इस बीमारी के मामले कई प्रांतों में सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here