मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह आगामी टीवी शो ‘ओम शांति ओम’ की मेजबानी नहीं करेंगे और वह सिर्फ इसके प्रीमियर एपिसोड में ही परफार्म करते नजर आएंगे। रियलिटी शो के पहले एक्ट में रणवीर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के गाने ‘गजानना’ पर प्रस्तुति देते दिखाई देंगे। वह 14 प्रतिभागियों और ‘ओम शांति ओम’ की अवधारणा से परिचय करवाएंगे।
रणवीर ने अपने बयान में कहा, “‘ओम शांति ओम’ की अवधारणा बहुत अनोखी है। मैं इसके पहले एपिसोड का हिस्सा बनकर और प्रतिभागियों का दर्शकों से परिचय कराने को लेकर खुश हूं। मैं एक विशेष मंच प्रस्तुति के साथ शो को शुरू करूंगा। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए ‘शुभ आरंभ’ का 28 अगस्त का एपिसोड देखें।”
शो की मेजबानी अपारशक्ति खुराना करेंगे और इसमें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, गायक-संगीतकार शेखर रावजियानी और गायिका कनिका कपूर निर्णायक के रूप में नजर आएंगी।