रैगिंग को लेकर उपद्रव के बाद मेडिकल कालेज से 12 छात्र निष्कासित, 83 पर मुकदमा

0
176

कन्नौज। तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज में रैगिंग और उपद्रव मामले में मंगलवार को 13 नामजद व 70 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। 12 मेडिकल छात्रों को कालेज व हास्टल से निष्कासित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राजकीय मेडिकल कालेज में सोमवार शाम एमबीबीएस बैच-16 व बैच-17 के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर विवाद हुआ था। रैगिंग की शिकायत बैच-17 के छात्रों ने मेडिकल कालेज प्रशासन से की। जांच में पुष्टि होने पर प्राचार्य डॉ. डीएस मार्तोलिया ने बैच-16 के छात्र मास्टर हरदीप सिंह, संतोष कुमार, मो. सलमान, मो. अमान सिद्दीकी, नितिन कुमार सिंह, दिव्यांशु कुमार सिंह, हर्षित कुमार, दिलशाद हुसैन, विवेक प्रताप सिंह, सिद्धांत सेठी, देवाशीष सिंह व प्रवीन वर्मा को छात्रावास व कालेज कैंपस से बाहर कर दिया।

ADVT

इस मामले में संबंधित छात्रों के परिवारीजनों को भी कालेज बुलाया गया है। वहीं बैच-16 के छात्रों की पिटाई से घायल बैच-17 के छात्र अल्तेश की तहरीर पर पुलिस ने बैच-13 के गौरव प्रताप सिंह, प्रवीण यादव, आत्माराम, बैच-14 के रवींद्र कुमार, बैच-15 के अमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, बैच-16 के हरदीप सिंह, सलमान, नितिन, अमान सिद्दीकी, संतोष सिंह, दिव्यांशु सिंह, हर्षित व 70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अल्तेश के मुताबिक आरोपी छात्रों ने हास्टल में घुसकर तोडफ़ोड़ व मारपीट की। एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सोमवार रात से दस घंटे तक छात्रों का उपद्रव व हंगामा चलता रहा। दोषी छात्रों पर कार्रवाई होगी। कालेज से निष्कासित छात्रों को अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here