लंदन, पोलैंड की युवा सनसनी इगा स्वियाटेक ने गुरुवार को नीदरलैंड की लेस्ली केरखोव को हराकर विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
स्वियाटेक ने यहां कोर्ट 1 में हुए मुकाबले में केरखोव को। 6-4, 4-6, 6-3 से शिकस्त सौंपी।
फरवरी में दुबई टेनिस चैंपियनशिप में हारने के बाद से स्वियाटेक ने यह लगातार 37वीं जीत दर्ज की है।
इस जीत के साथ, स्वियाटेक ने 1990 से मोनिका सेलेस की 36-मैचों की जीत के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। डब्ल्यूटीए के अनुसार, उन्होंने 1997 में मार्टिना हिंगिस के लगातार 37-मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
तीसरे दौर में स्वियाटेक फ्रांस की अलीज़े कोर्नेट से मुकाबला करेंगी, जो दूसरे दौर में अमेरिका की क्लेयर लेउ को हराकर आ रही हैं।