लता मंगेशकर और मैडम नूरजहां के बीच हुई थी दोस्ती की बातें

0
260

लता मंगेशकर गायिका नूरजहाँ की बहुत बड़ी फैन थीं। लता मंगेशकर और नूरजहाँ के बीच दोस्ती बहुत पुरानी थी और इसमें कभी भी सरहद आड़े नहीं आई। भारत के बंटवारे के बाद दोनों की मुलाकात वाघा बॉर्डर के नोमान्स लैंड में हुई, जहां नूर लाहौर से लता के लिए मिठाई और बिरयानी लेकर आई थी।

ADVT

लता मंगेशकर के साथ उनकी बहनें आशा और मीना भी थीं। नूरजहाँ लता जी के बारे में कहा करती थीं कि वह बहुत अच्छा गाती हैं, उनके जैसा कोई नहीं गा सकता।

लता मंगेशकर भी नूरजहाँ की प्रशंसक थीं और उन्होंने बताया कि नूरजहाँ से उन्हें उर्दू उच्चारण सीखने में मदद मिली। इतना ही नहीं लता मंगेशकर मेहदी हसन और नुसरत फतेह अली खान की भी ज़बरदस्त फैन थीं। 6 दशकों तक गायकी के सफर में 3 पीढ़ियों ने उनसे संगीत सीखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here