लता मंगेशकर के गुजर जाने की खबर ने साड़ी दुनिया में उनके चाहने वालों को दुखी किया था। हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने भी उन्हें दुबई में म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान आतिफ असलम ने लता मंगेशकर का ही गाना ‘कुछ खोकर पाना है’ गाया। साथ ही बैकग्राउंड में लगी स्क्रीन पर लता ताई की तस्वीर दर्शकों को भावुक कर गई।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई फैन्स ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की है। 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबन्दी लगा दी थी।
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा ’16 साल बॉलिवुड में अपना योगदान दिया और इतना बुरा बर्ताव किया गया। दुबई में वह स्वर्गीय लता जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और साबित किया कि बॉर्डर जैसी कोई चीज नहीं होती। उससे नफरत करते रहो और वह प्यार फैलाता रहेगा।’
इसी माह 6 फ़रवरी को मुंबई में महँ गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।