मुंबई: केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर सुबह के 2.40 बजे 102 यात्रियों समेत एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरक्राफ्ट एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची। सभी यात्रियों को अबू धाबी-कोच्चि विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि बोइंग 737-800 एयरक्राफ्ट का नोज व्हील खराब हो गया था।
अबुधाबी से कोच्चि पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट एक बड़े हादसे का शिकार हो जाती। विमान का पिछला पहिया मुड़ गया जिसके कारण लैंडिंग के बाद पार्किंग एरिया में जाते हुए फ्लाइट टैक्सीवे की ओर चली गयी और इसका पहिया एक नाली में चला गया। घटना देर रात 2 बजकर 40 मिनट पर हुई। घटना के बाद सभी यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया, ‘सीढ़ी के जरिए सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।‘ घटना के कारणों की जांच शुरू हो गयी है और विमानन नियामक डीजीसीए (विमानन उड्डयन निदेशालय) भी जांच में जुटी है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया।