वीरेंद्र सहवाग का डेविड वॉर्नर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा-

0
123

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। डेविड वॉर्नर पिछले साल तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल मेगा ऑक्शन में उन पर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई। यह पहला मौका नहीं है जब वॉर्नर दिल्ली की फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले आईपीएल 2009 में भी वह इस फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करता था। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे वीरेंद्र सहवाग। टीम इंडिया इस पूर्व क्रिकेटर ने 13 साल बाद वॉर्नर को लेकर कुछ बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।क्रिकबज पर सहवाग ने कहा, ‘मैं कुछ खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाली थी और डेविड वॉर्नर उनमें से एक थे। क्योंकि जब उन्होंने नई-नई टीम ज्वॉइन की थी, तब वह प्रैक्टिस में हिस्सा लेने और खेलने से ज्यादा पार्टी किया करते थे। पहले साल में उन्होंने कुछ खिलाड़ियों से झगड़ा भी किया था, तो हमने उन्हें आखिरी दो मैचों से पहले वापस भगा किया था।’

ADVT

सहवाग ने आगे कहा, ‘कई बार ऐसा होता है कि आप कुछ लोगों को सबक सिखाने के लिए टीम से बाहर करते हो। वह नया खिलाड़ी था, तो उसे यह दिखाना जरूरी था कि सिर्फ तुम ही टीम के लिए जरूरी नहीं हो, बाकी भी हैं। और भी खिलाड़ी हैं, जो तुम्हारी जगह खेल सकते हैं और टीम को जीत दिला सकते हैं। हमने उसको टीम से बाहर रखा और मैच भी जीते।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here