सोचिए शादी में जब दूल्हा-दुल्हन केक काटने जाएं और वो केक न होकर कुछ और ही हो तो कैसा माहौल बनेगा। चॉकलेट केक, मिल्क केक, बटर केक और न जानें कौन-कौन से केक आपने जरूर खाएं होंगे लेकिन ये एक अनोखा केक है, जिसे आपने न कभी खाया होगा और न ही देखा होगा। शादी में केक काटने का चलन पूराना है। चीन के एक कपल ने शादी में ऐसा केक मंगवाया कि लोग देखते रह गए। स्ट्राबेरी, बटर स्कॉच और डार्क चॉकलेट पुराना हो गया है, इस केक के बारे में सुनकर आपके दिमाग में भी आएगा कि हम भी अपनी शादी में ऐसा ही केक बनवाएंगे। थोड़ा अगल करने के लिए शादी में लोग क्या-क्या नहीं करते हैं, लेकिन इस कपल ने जैसा किया वैसा आज तक किसी कपल ने नहीं किया होगा। तीन मंजिल वाला केक जब लोगों के सामने लाया तो मेहमान दूल्हा दुल्हन छोड़ बस केक को ही देखने लगे। लेकिन जब केक काटने की बारी आई तो लोगों ने मुंह बढ़ा दिया। इस केक को बनाया था J Chirinos ने। दरअसल ये केक था ही नहीं, केक के आकार में डिजाइन किया गया था किसी और चीज को। जिसे देखकर आपके भी मुंह में पानी आ जाएगा। केक के रूप में वो पिज्जा था जिसे 3 तह का आकार देखर बनाया गया था। उसमें पर्याप्त मात्रा में ‘चीज’ था। लोग कपल को छोड़कर केक देखने लगे। ऐसा केक आज तक किसी शादी में देखने को नहीं मिला था।