शिक्षिका का हाथ दबवाने के बाद अब स्कूल में बच्चों से लगवाई गई झाडू

0
200

सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे काम करवाने के वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आया है। बच्चों से कभी हाथ दबवाया जाता है तो कभी उनसे स्कूल की सफाई करवाई जा रही है।

यूपी के सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है, इसकी एक और बानकी देखने को मिली है। बच्चों को पढ़ाने के बजाए उनसे कभी शिक्षिका हाथ दबवाती हैं तो कभी उनसे झाड़ू लगवाई जा रही है। दो दिन पहले यूपी के मथुरा से जो मामला सामने आया था उसने तो हद ही कर दी थी। शिक्षिका ने पानी से बचने के लिए बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाया था। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आया और जांच बिठा दी है।

ADVT

दोनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। अब एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बच्चे क्लास के अंदर झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो हरदोई जिले के हरियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भीठा का बताया जा रहा है। वीडियो कब का है इसकी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। बच्चों से कक्षा में झाडू लगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने जांच बैठा दी है।

बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकतर स्कूल में सफाई कर्मचारी नियमित नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में सामूहिक रूप से अध्यापक व बच्चे मिलकर स्कूल साफ कर सकते हैं। शासन से भी इस तरह के निर्देश आ चुके हैं। फिलहाल वीडियो वायरल के मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी से छानबीन कराकर पता कराया जा रहा है कि झाडू लगा रहे बच्चे सामूहिक रूप से सफाई के तहत ऐसा कर रहे हैं या कुछ बच्चों से ही झाडू लगवाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here