शिवपाल पर बनाया फैसला लेने का दबाव

0
128

मुलायम के नई पार्टी के गठन से इन्कार के बाद शिवपाल अपने घर में ही कैद रहे। उनके लखनऊ स्थित घर के बाहर इटावा, मैनपुरी के कई कार्यकर्ता तो शिवपाल के घर पर फूट-फूट कर रोए। उन्होंने शिवपाल पर राजनीतिक फैसला लेने का भी दबाव बनाया। इस दौरान शिवपाल कई बार अपने घर से बाहर आए और कार्यकर्ताओं को समझाया। हो सकता है कि शिवपाल जल्द कोई निर्णय लें। हालांकि शिवपाल को मुलायम का यसमैन माना जाता है।

ADVT

सूत्रों के मुताबिक नए सियासी विकल्प की रूपरेखा तैयार करने के लिए मुलायम सिंह ने हामी भरी थी। इसका एलान शुक्रवार को होना था। लेकिन रविवार की रात को पूरी योजना ही बदल गई। एक बार तो प्रेस कांफ्रेंस टलने की स्थिति भी आई। लेकिन मुलायम ने प्रेस कांफ्रेंस यथावत रखी हां बस इसका एजेंडा मोदी व योगी के खिलाफ कर दिया। उन्होंने वे ही मुद्दे उठाए जो सपा ने राज्य सम्मेलन उठाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here