Share Market Live Updates: सप्ताह के लगातार दूसरे कारोबारी दिन को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में आज टाॅप सुबह 412.62 अंकों की उछाल देखने को मिली।
Share Market Live Updates: सप्ताह के लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार (Share Market) बढ़त के साथ खुला। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 400 से अधिक अंकों की तेजी के साथ खुलने वाला सेंसेक्स (Sensex Live) दोपहर आते-आते 1000 अंकों की छलांग लगा चुका था। वहीं, निफ्टी (Nifty Live) ने भी बड़ी बढ़त बनाए हुए है। बता दें, सेंसेक्स कल 237 अंक चढ़कर बंद हुआ था।
दोपहर 1:05: सेंसेक्स आज तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर सेंसेक्स 1007 अंक या 1.05 प्रतिशत की उछाल के साथ 52605 को पार गया है। वहीं, निफ्टी दोपहर 303.05 अंकों की उछाल के साथ 15,653.30 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी और सेंसेक्स में दोनों जगह टाइटन का शेयर सबसे अधिक 6% के साथ कारोबार कर रहा था।
दोपहर 12:06: सुबह की बढ़त 2.30 घंटे के कारोबार होने के बाद भी कायम है। सेंसेक्स की अब कुल बढ़त 793 अंकों की हो गई है। इस तेजी के बाद सेंसेक्स 52,391 अंकों पर पहुंच गया। निफ्टी भी 257.35 अंकों की उछाल के साथ 15,607.50 पर ट्रेड कर रहा था। टायटन के शेयर निफ्टी में सबसे अधिक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
सुबह 10:40: शुरुआती बढ़त को सेंसेक्स ने बरकरार रखा है। सुबह 10:40 पर सेंसेक्स कुल बढ़त 755.65 अंकों की हो गई थी। सेंसेक्स के सभी टाॅप 30 शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी 233.95 अंकों की तेजी के साथ 15,584.10 पर पहुंच गया है।
सुबह का हाल
सप्ताह के लगातार दूसरे कारोबारी दिन को शेयर बाजार (Share Market) ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। आज सुबह 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स (Sensex Live) में आज टाॅप सुबह 412.62 अंकों की उछाल देखने को मिली थी। जिसके बाद फिर से सेंसेक्स 52 हजार को पार कर गया। वहीं, निफ्टी (Nifty Live) आज सुबह 109.70 अंकों की बढ़त के साथ 15459.85 अंकों पर खुला था।
मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआत कारोबार में 0.80% की बढ़त के साथ 52010 अंकों पर खुला था। सेंसेक्स में आज सुबह टायटन के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल। डाॅ रेड्डी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलटी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी आज सुबह हर निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक के लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
सुबह 10:40: शुरुआती बढ़त को सेंसेक्स ने बरकरार रखा है। सुबह 10:40 पर सेंसेक्स कुल बढ़त 755.65 अंकों की हो गई थी। सेंसेक्स के सभी टाॅप 30 शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी 233.95 अंकों की तेजी के साथ 15,584.10 पर पहुंच गया है।
सुबह का हाल
सप्ताह के लगातार दूसरे कारोबारी दिन को शेयर बाजार (Share Market) ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। आज सुबह 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स (Sensex Live) में आज टाॅप सुबह 412.62 अंकों की उछाल देखने को मिली थी। जिसके बाद फिर से सेंसेक्स 52 हजार को पार कर गया। वहीं, निफ्टी (Nifty Live) आज सुबह 109.70 अंकों की बढ़त के साथ 15459.85 अंकों पर खुला था।
मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआत कारोबार में 0.80% की बढ़त के साथ 52010 अंकों पर खुला था। सेंसेक्स में आज सुबह टायटन के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल। डाॅ रेड्डी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलटी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी आज सुबह हर निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक के लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
कल की स्थिति
सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 237.42 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,597.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 51,714.61 अंक के उच्च तर और 51,062.93 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.65 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 15,350.15अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे