शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत

0
88

मुंबई, शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 427.49 अंक बढ़कर 56,245.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 133.65 अंकों के उछाल के साथ 16,481.65 अंक पर खुला।

ADVT

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखी गयी। वहीं, बीएसई का मिडकैप 158.59 अंक उछलकर 23,269.80 अंक पर और स्मॉलकैप 190.93 अंकों की तेजी के साथ 26,885.71 अंकों पर खुला।

बीएसई की प्रमुख 30 कंपनियों में से 25 कंपनियों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की जिसमें आईटी कंपनियां एचसीएल टेक-2.68 प्रतिशत, विपरो-2.67 प्रतिशत, इंफोसिस-2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रही। जबकि अल्ट्राटेक-1.77 प्रतिशत, भारती एयरटेल-0.56 प्रतिशत और एनटीपीसी-0.38 प्रतिशत के दबाव के साथ पीछे रहीं।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते दिन 436.94 अंक की उड़ान भरकर 55818.11 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 105.25 अंक उछलकर 16628 अंक पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here