IND vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड निराशाजनक रहे हैं। भारत ने इस टीम के खिलाफ अपने घर 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें तीन बार हार का सामना करना पड़ा है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानि कि 9 जून से 5 मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल 2022 के बाद भारत की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है ऐसे में फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के चलते बाहर हो गए हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की अगुवाई ऋषभ पंत करते हुए दिखाई देंगे। प्रोटीज के खिलाफ भारत के घर में रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहे हैं, इन आंकड़ों को देखकर जरूर ऋषभ पंत के भी पसीने छूट जाएंगे।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 9 तो अफ्रीकी टीम ने 6 मैच जीते हैं। मगर जब बात भारत में इन दोनों टीमों की भिंड़त की आती है तो टीम इंडिया काफी पीछे रह जाती है। 2015 से लेकर अभी तक भारत ने अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें तीन बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत का घर में इस टीम के खिलाफ जीत का प्रतिशत 25 जो अन्य टीमों के मुकाबले सबसे कम है।
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन चुनना होगी पंत की सबसे बड़ी चुनौती
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टीम ने ना रोहित शर्मा, विराट कोहली है ना जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा। ये वो खिलाड़ी हैं जो भारतीय प्लेइंग इलेवन का अटूट हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि पहले टी20 में पंत किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं।
भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, वेन पार्नेल, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, ट्रिस्टन स्टब्सो