पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा थी कि जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत वेष बदलकर नेपाल भाग गई है। मगर यहां की सीआइबी (सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो) ने अपने देश में हनीप्रीत के होने की खबरों को खारिज कर दिया है।
नेपाल पुलिस के सीबीआइ निदेशक पुष्कर कर्की ने कहा कि अब तक हमने इस बात की पुष्टि की है कि वह नेपाल में नहीं है और हमारे पास कोई और जानकारी नहीं है।
बकौल पुष्कर, कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने बिराटनगर में उसे देखा गया था, कुछ ने कहा कि नेपाल के पश्चिम हिस्से में तो कुछ अन्य ने कहा कि वह काठमांडू में भी देखी गई थी। हमने नेपाल पुलिस से इस जानकारी की पुष्टि की और तलाशी के बाद हमने बताया कि जानकारी गलत थी। पुष्कर ने आगे यह भी कहा कि भविष्य में अगर कोई ठोस जानकारी मिलती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने दुष्कर्म मामले में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा कराए जाने को लेकर 18 सितंबर को 43 लोगों की एक ‘वांटेड लिस्ट’ जारी की थी। इसमें टॉप पर हनीप्रीत का नाम था। राम रहीम को रोहतक जेल भेजे जाने के बाद से वह लापता है।