मुबंई चौैतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार ने आज फिर नया इतिहास बना दिया। लिवाली के बल पर सेंसेक्स जहां 61 हजार अंक के स्तर को पार किया तो निफ्टी भी 18300 अंक के रिकार्ड स्तर के पार पहुंच गया।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब तक के रिकार्ड स्तर 61216.26 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स 351 अंकों की बढ़त के साथ्थ 61 हजार अंक के पार 61088.82 अंक पर खुला। शुरूआत में ही यह 61014.23 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 61216.26 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी यह 375.899 अंकों की बढ़त के साथ 61101.71 अंक पर कारोबार कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 111 अंकों की बढ़त लेकर 18272.85 अंक पर खुला। बिकवाली के कारण यह 18254.50 अंक तक उतरा लेकिन लिवाली के जोर पकड़ने पर यह 18323.20 अंक के अब तक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। अभी यह 0.80 प्रतिशत बढ़़कर 18307.80 अंक पर कारोबार कर रहा है।