सेना भर्ती के नाम पर सरकार कर रही युवाओं के साथ धोखा:

0
125

इटावा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करार देते हुए कहा कि सरकार को इस योजना पर पुर्नविचार करने के साथ साथ वापस लेना चाहिए ।

ADVT

शिवपाल सिंह यादव ने अपने गृह जिले इटावा मे पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि अल्पावधि की अग्निपथ योजना से युवाओं का जीवन नहीं कट सकता है। चार साल बाद नौकरी छूट जाना युवाओ के भविष्य के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ है । सेना भर्ती के नाम पर सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है जब इस योजना के विरोध में युवा सड़को पर उतर पडे है तो ऐसे मे सरकार को अपने इस कानून पर सरकार पुनर्विचार करे और वापस ले।

उन्होने कहा कि युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली किसी भी योजना का साथ नहीं दिया जा सकता। कोई भी नौकरी हो तो वो युवाओं को जीवन भर के लिए मिलना चाहिए। सरकार को अब इस मामले पर पुनर्विचार कर कानून वापस लेकर युवाओं की राय से फिर से नये सिरे से कानून बनना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here