हार के साथ समाप्त हुआ स्टोक्स का एकदिवसीय करियर

0
131

चेस्टर ली स्ट्रीट,  दक्षिण अफ्रीका ने रैसी वान डेर डुसेन (134) के शतक और एडेन मार्करम (77) के अर्द्धशतक की बदौलत इंग्लैंड को एकदिवसीय श्रंखला के पहले और बेन स्टोक्स के एकदिवसीय करियर के आखिरी मैच में 62 रन से मात दी।

ADVT

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में 334 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लैंड इसके जवाब में 271 रन पर ऑल-आउट हो गयी और स्टोक्स को जीत के साथ विदा नहीं कर सकी। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेल रहे बेन स्टोक्स भी सिर्फ पांच रन ही बना सके।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाज़ी के लिये बुलाया, लेकिन गेंद से खासा कमाल नहीं कर सकी। सलामी बल्लेबाज़ जानेमन मलान (57) ने टीम को मज़बूत शुरुआत दिलायी, जिसके बाद वान डेर डुसेन और मार्करम ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को पस्त कर विशाल स्कोर खड़ा किया।

वान डेर डुसेन ने 117 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 134 रन बनाये, जबकि मार्करम ने 61 गेंदों पर नौ चौके लगाकर 77 रन की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के 333/5 का जवाब देने उतरी इंग्लैंड प्रोटियाज़ की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने हाथ खोलने में नाकाम रही। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 86(77) रन बनाये। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 63(71) और जेसन रॉय ने 43(62) रन बनाये।

अफ्रीका की ओर से आनरिक नॉर्खेया ने 8.5 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने जो रूट का महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किया।

तीन मैचों की श्रंखला में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे हो गयी है। सीरीज़ का दूसरा मैच 22 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here