11 रुपये के शेयर का कमाल, हर दिन कर रहा मालामाल, BSE ने पूछा-माजरा क्या है

0
77

Hindustan Motors का शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है। बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 18.20 रुपये है। दिलचस्प बात ये है कि बीते 5 कारोबारी दिन में Hindustan Motors के स्टॉक पर अपर सर्किट रहा।

ADVT

शेयर बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच कुछ पेनी स्टॉक्स ऐसे हैं जिनका परफॉर्मेंस चौंकाने वाला है। ऐसा ही एक स्टॉक हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) का है। पिछले कुछ दिनों से Hindustan Motors के शेयर की तगड़ी खरीदारी हो रही है। अचानक खरीदारी बढ़ने की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने Hindustan Motors से स्पष्टीकरण मांगा है।

52 वीक के हाई पर: Hindustan Motors का शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है। बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 18.20 रुपये है। दिलचस्प बात ये है कि बीते 5 कारोबारी दिन में Hindustan Motors के स्टॉक पर अपर सर्किट रहा। किसी शेयर में अपर सर्किट तब लगता है जब उसकी खरीदारी तय सीमा से ज्यादा होती है। अपर सर्किट के बाद निवेशकों को शेयर खरीदने के लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है।

10 दिन पहले क्या थी स्थिति: अगर 10 दिन पहले Hindustan Motors के शेयर की चाल पर गौर करें तो यह 11 रुपये के स्तर पर था। इसके बाद से शेयर ने जो तेजी पकड़ी है, वो अब तक बरकरार है। पिछले तीन हफ्तों में, स्टॉक 9.83 रुपये से 77 प्रतिशत तक उछला है। आपको बता दें कि यह शेयर 8 अप्रैल 1992 को 111 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

स्पष्टीकरण मांगा: इस बीच, स्टॉक में उतार-चढ़ाव को लेकर एक्सचेंजों ने Hindustan Motors से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक निवेशकों के पास कंपनी के बारे में नवीनतम प्रासंगिक जानकारी होना जरूरी है ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here