वरिष्ठ आईएएस अफसर लक्कु वेंकटेश्वरलू प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। 1991 बैच के आईएएस अफसर के नाम पर भारत निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी।
पिछले छह महीने से यह पद खाली पड़ा था। शुक्रवार को इसके औपचारिक आदेश जारी हो गए।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के बाद मार्च में मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे।
तब से प्रदेश में यह पद खाली चल रहा था। प्रदेश सरकार ने तीन अफसरों के नामों का पैनल भेजा था। लेकिन पहले वाले पैनल को चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया था।
इसके बाद आयोग ने प्रदेश सरकार से नया पैनल भेजने के लिए कहा था। इसमें सरकार ने 1986 बैच के अफसर कुमार कमलेश, 1989 बैच की अफसर डिंपल वर्मा व 1991 बैच के अफसर एल वेंकटेश्वरलू के नाम का नया पैनल भेजा था।
भारत निर्वाचन आयोग ने इनमें से एल. वेंकटेश्वरलू के नाम पर मुहर लगा दी। करीब छह महीने बाद प्रदेश को नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिला है।