Share Market Updates: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने ट्रेंट लिमिटेड का टारगेट प्राइस 1470 रुपये दिया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 1430 टागरेट प्राइस दिया है।
Share Market Updates: शेयर बाजार ने सप्ताह में लगातार दूसरे दिन सकारात्मक शुरुआत की है। लेकिन वैश्विक अस्थिरता के बीच किसी भी निवेश से पहले अच्छी रिसर्च की जरुरत है। क्योंकि एक गलती की वजह से आपका नुकसान हो सकता है। इस उतार-चढ़ाव के बीच एक्सपर्ट की सलाह सही स्टाॅक पहचानने के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। टाटा समूह के ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited Share Price) के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) पॉजटिव दिखाई दे रहे हैं। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 37,383 रुपये है।
1470 रुपये तक जा सकता है कंपनी के शेयर का भाव!
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ट्रेंट लिमिटेड का टारगेट प्राइस 1470 रुपये दिया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने 1430 टागरेट प्राइस दिया है। NSE में ट्रेंट लिमिटेड के 52 सप्ताह का आल टाइम हाई 7 अप्रैल 2022 को 1346.85 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 17 जून 2021 को 828.95 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी फुटवियर, फैशन और एक्सेसरीज से जुड़े कारोबार में है।
अपने नोट्स में क्या कहा है ब्रोकरेज ने?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट्स में कहा है, ‘ट्रेंट का सफल स्टोर प्रदर्शन, बेहतर स्टोर इकोनाॅमिक्स और आक्रमक रणनीति की वजह से अगले तीन से 5 साल में तेजी देखने को मिल सकती है। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-24 तक 37% रेवन्यू इकट्ठा होगा। हम इस स्टाॅक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं।’
Zudio लगातार ट्रेंट के ग्रोथ की मुख्य वजह बना हुआ है। कंपनी का CAGR टारगेट 25%+ है। ट्रेंट के प्रदर्शन पर ICICI सिक्योरिटीज ने कहा Zudio सबसे तेजी आगे बढ़ रहा फैशन ब्रांड है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवन्यू 1000 करोड़ रुपये को क्राॅस कर गया था। वहीं, EBIT मार्जिन 6% था।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)