5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी की प्रक्रिया आज यानी मंगलवार से शुरू हो रही है। 5जी स्पेक्ट्रम के लिए रिलायंस जियो व भारती एयरटेल सहित चार कंपनियां मैदान में उतारकर बोली लगाएंगी।ऑक्शन प्रक्रिया का शेड्यूल मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ दूरसंचार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगाई जाने वाली बोली और बोलीकर्ताओं की रणनीति पर निर्भर करेगा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया में कितना समय लगेगा।
5जी स्पेक्ट्रम के लिए रिलायंस जियो व भारती एयरटेल सहित चार कंपनियां बोली लगाएंगी। इस बीच 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक़ देश में मौजूद 4जी सेवाओं की तुलना में 5जी सेवाएं 10 गुना तेज होंगी।