यूपी : आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 9 की मौत, 6 गंभीर

0
626

रौनापार थाना क्षेत्र के तीन गांव में जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गई। अपने ही गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब पीने से इन सभी की मौतें हुई हैं। घटना में 6अन्य ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीती रात हुई इन मौतों से केवटहिया, रसूलपुर व सलेमपुर गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अफसरों समेत चार थानों की फोर्स व आबकारी की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी हुई है। डीएम ने दो सगे भाइयों की मौत को सामान्य बताया है।

ADVT

गुरुवार की रात आठ बजे केवटहिया गांव में दर्जन भर से अधिक लोगों ने पाउच में बिक रही शराब पी। शराब पीने के बाद घर पहुंचते ही सभी के सिर, पेट में दर्द होने लगा। एक एक कर सभी को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा। रात 12 बजे तक केवटहिया गांव के दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। केवटाहिया के सगे भाई  85 वर्षीय चरित्र और 80 वर्षीय रामवृक्ष पुत्र रामदवर की हालत बिगड़ने पर रात 11 बजे एक नर्सिंग होम ले जाया जा रहा था। इस बीच दोनों ने दम तोड़ दिया। हालाकि पुलिस इन दोनों ही मौत को सामान्य मौत करार देते हुए सुबह दोनों के परिजनों को शव सौंप दिया। दस बजे तक इन दोनों की अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

इसी गांव में 18 वर्षीय शिव कुमार, 40 वर्षीय श्याम प्रीत , 70 वर्षीय रामनयन की भी रात 12 बजे तबीयत बिगड़ गई। इन तीनों ने भी वहां से अवैध रूप से बिक रही शराब पी थी। कुछ देर में इन तीनों को भी सिर में दर्द के बाद आंख से दिखना बन्द हो गया। इन्हें सदर अस्पताल के लिए भेजने की तैयारी की जाने लगी लेकिन इसके पहले भी तीनों ने दम तोड़ दिया।

वहीं इसी थाना क्षेत्र के रसूलपुर के 40 वर्षीय सोबरी एवं सलेमपुर के 45 वर्षीय केशव ने भी शराब पीने के बाद ऐसी ही शिकायतों के बाद दम तोड़ दिया। इधर, 32 वर्षीय सत्यदेव पुत्र कबिलास निवासी बातन रौनापार ने शुक्रवार सुबह 8 बजे शराब पी।  इसकी भी मौत हो गई है। बेचने वाला चिलबिली दाम चिलबली निवासी 40 वर्षीय  राजेंद्र भी बीमार है। वहीं शाम चार बजे सलेमपुर निवासी 55 वर्षीय राम अवध पुत्र रामबाज़ की भी निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई।  ज़हरीली शराब पीने के बाद सदर में भर्ती था। उसे बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम के लिए रेफर किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here