8 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

0
128

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री मोदी आठ नवंबर को बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने ट्वीट करके दी। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से कॉरिडोर की शुरुआत में आनाकानी की जा रही थी और गुरुवार को भी कहा गया था कि अभी तारीख निश्चित नहीं की गई है। हालांकि पाकिस्तान ने कहा था कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व (12 नवंबर) से पहले यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
पाकिस्तान ने कहा है कि 9 नवंबर से सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब जा सकेंगे। यह कॉरिडोर करतारपुर में दरबार साहिब को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक को जोड़ेगा। भारतीय तीर्थयात्री केवल एक परिमिट लेकर करतारपुर साहिब जा सकेंगे। 1522 में गुरु नानक देव जी ने इसकी स्थापना की थी।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here