80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो

0
208

लखनऊ : गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (मंगलवार) को झंडी दिखाकर लखनऊ मेट्रो सेवा की शुरुआत करेंगे. राजनाथ सिंह और योगी ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. राजनाथ लखनऊ से ही लोकसभा सांसद हैं. हालांकि, जनता के लिए मेट्रो सेवा अगले दिन से शुरू होगी. मेट्रो की शुरुआत होने से लखनऊ की सडकों पर यातायात का दबाव कम होने की उम्मीद है. फिलहाल मेट्रो ट्रेन के चालू होने से तीन लाख यात्रियों को लाभ होने का अनुमान है. 80 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलने वाली इस मेट्रो ट्रेन में 64 मोबाइल चार्जिंग पाइंट दी गयी है.

ADVT

अभी पहले चरण में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मात्र 8.5 किमी ही मेट्रो ट्रेन चलने जा रही है. इसका अगला चरण चार बाग से मुंशी पुलिया तक होगा. दोनों को मिलाकर कुल मेट्रो ट्रैक की लंबाई 23 किमी हो जायेगी. योजना के अनुसार शहर में मेट्रो का सफर आने वाले दिनों में 72 किमी का हो जायेगा. लखनऊ मेट्रो शहर की जनता के लिए लाइफलाइन बन जायेगी और लोगों को जाम से मुक्ति भी मिलेगी. बताया जा रहा है कि राजधानी के 50 लाख जनता को इससे लाभ होगा.

लखनऊ मेट्रो ट्रेन सभी स्टेशनों पर खुद -ब – खुद रुकेगी. बताया जा रहा है कि मेट्रो ट्रेन के पहिये से बिजली भी पैदा किया जा सकेगा. वहीं सफर करने वाले यात्रियों पर कंट्रोल रूम से निगरानी की जा सकेगी. आपात स्थिति में किसी भी इमरजेंसी में मेट्रो पर कंट्रोल रूम से ब्रेक लगाया जा सकेगा. वहीं मेट्रो के एंट्री गेट तीन फीट तक के बच्चों के लिए फ्री में खुलेंगे.

4 कोच की ट्रेन में 1310 यात्रियों की क्षमता
– 3 लाख यात्री एक दिन में करेंगे यात्रा
– 8 मेट्रो स्टेशनों के बीच 8.5 किमी में चलेगी अभी ट्रेनें
– 5 ट्रेन से अभी होना कॉमर्शियल रन
– 7 मिनट के बाद आएगी अगली ट्रेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here