आयरलैंड दौरे पर नए सपोर्टिंग स्टाफ के साथ जाएगी टीम इंडिया,

0
67

टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। टीम का एलान कर दिया गया है। इस बार टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है जबकि भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। इस दौरे पर रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रिषभ पंत जैसे क्रिकेटर नहीं होंगे। इतना ही नहीं टीम इंडिया का यह दौरा नए सपोर्टिंग स्टाफ के साथ होगा। जानकारी के अनुसार इस दौरे पर राहुल द्रविड के स्थान पर एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

ADVT

इस दौरे में राहुल द्रविड के अलावा रेगुलर गेंदबाजी कोच पारस महांब्रे, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी मौजूद नहीं होंगे। दरअसल सपोर्टिंग स्टाफ की यह टीम इंग्लैंड दौरे पर होगी जहां टीम इंडिया को 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद टी20 और वनडे मैचों का भी कार्यक्रम है।

टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेलेगी। पहला मैच 26 जून को जबकि दूसरा टी20 मैच 28 जून को खेला जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरे में एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच होंगे। लक्ष्मण के अलावा सैराज बहुतले, सितांशु कोटक और मुनिष बाली भी इस दौरे पर सपोर्ट स्टाफ की टीम में होंगे।

द्रविड के नेतृत्व में बाकी सपोर्ट स्टाफ की टीम बर्मिंघम टेस्ट से पहले इंग्लैंड पहुंच जाएगी। यह पहली बार नहीं हुआ है कि दो अलग-अलग टीमों के लिए दो अलग-अलग सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद हों। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था जब द्रविड के कोचिंग में टीम इंडिया शिखर धवन के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे पर थी जबकि दूसरी टीम रवि शास्त्री की कोचिंग में विराट कोहली के नेतृत्व में इंग्लैंड दौरे पर थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here