न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में उन्होंने विकेट के पीछे पंत के अंदाज में एक ऐसा शॉट लगाया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। जो रूट को हम उचित क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने के लिए जानते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अगर किसी खिलाड़ी को लंबे समय तक बना रहना है तो उसमें धैर्य, दृढ़ता के साथ उचित क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की काबलियत होनी चाहिए। मगर अब समय के साथ खिलाड़ियों की भी सोच बदलने लगी है। खास कर टी20 क्रिकेट आने के बाद। खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामकता से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। भारतीय टीम में हमने ऋषभ पंत को अधिकतर इसी भूमिका में देखा है। मगर अब इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी पंत की राह पर चलने लगे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में उन्होंने विकेट के पीछे पंत के अंदाज में एक ऐसा शॉट लगाया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। जो रूट को हम उचित क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने के लिए जानते हैं, उनके द्वारा ऐसा शॉट देखने के बाद हर कोई हैरान है।
चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम जब 296 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब जो रूट ने नील वैगनर के ओवर में ये अद्भुत शॉट खेल हर किसी को हैरान कर दिया। 22वां ओवर लेकर आए वैगनर की पहली पांच गेंदों पर रूट एक रन भी नहीं बना पाए थे, गेंदबाज पर काउंटर अटैक करने के लिए उन्होंने रिवर्स स्कूप शॉट खेल थर्ड मैन की दिशा में छक्का लगाया। रूट को ऐसा शॉट खेलता देख वैगनर की भी आंखे खुली रह गई थी। इस छक्के के साथ इंग्लैंड के 100 रन भी पूरे हुए थे।