उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और श्रावस्ती भी जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जायेंगे। इसके साथ ही अब प्रदेश के अन्य शहरों में विमान सेवा का रास्ता साफ़ हो गया है। अलीगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र में एयरपोर्ट बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम द्वारा शुरू की गई ‘उड़ान’ योजना का अत्यधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस समय यहाँ नौ एयरपोर्ट सक्रिय हैं और 10 पर काम जारी है। सीएम ने जानकारी दी है कि क सभी एयरपोर्ट्स को एयर बस ए-320 के मानकों के अनुसार विकसित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बताया अलीगढ़ हार्डवेयर का महत्वपूर्ण केंद्र है, यहाँ पर डिफेंस कॉरीडोर का एक नोड स्थापित ककिया जा रहा है। उनके मुताबिक़ अलीगढ़ में जल्दी ही बेहतर एयर कनेक्टिविटी सुविधा शुरू होगी। चित्रकूट को रामायण सर्किट का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए यहां एक ऊंची पहाड़ी पर एयरपोर्ट बनाय जा रहा है। इसकी सुंदरता का विशेष ध्यान रखा गया है क्योंकि श्रावस्ती पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है।