शेयर बाजार चौथे दिन भी चढ़ा, सेंसेक्स-निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक उछले

0
98

मुंबई, रूस से निर्धारित समय से गैस की आपूर्ति शुरू होने की रिपोर्ट से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, तेल एवं गैस, आईटी, टेक, बैंकिंग और एफएमसीजी समेत तेरह समूहाें में हुई लिवाली से शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन चढ़ता हुआ एक प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा।

ADVT

सूचना प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी विप्रो का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2500 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ने से आईटी और टेक समूह में सर्वाधिक 2.58 प्रतिशत तक की तेजी रही। इससे बाजार को बल मिला और बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 629.91 अंक की छलांग लगाकर करीब सवा महीने के उच्चतम स्तर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 55397.53 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 09 जून को यह 55320.28 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सेंज (एनएसई) का निफ्टी 180.30 अंक उछलकर 16520.85 अंक पर रहा।

इस दौरान हालांकि दिग्गज कंपनियों के मुकाबले बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली की रफ्तार धीमी रही, जिससे मिडकैप 0.25 प्रतिशत बढ़कर 23,410.98 अंक और स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत की बढ़त लेकर 26,477.85 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3489 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1930 में तेजी जबकि 1424 में गिरावट रही वहीं 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 34 कंपनियां चढ़ी वहीं शेष 16 में नरमी रही।

बीएसई में रियल्टी, पावर, ऑटो, यूटिलिटीज, सीडीजीएस और दूरसंचार समूह की 0.50 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 13 में तेजी रही। आईटी समूह ने सर्वाधिक 2.58 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। साथ ही ऊर्जा 0.91, एफएमसीजी 1.13, वित्त 0.51, बैंकिंग 0.67, धातु 1.35, तेल एवं गैस 0.57 और टेक समूह के शेयर 1.99 प्रतिशत मजबूत रहे।

रूस से निर्धारित समय से गैस की आपूर्ति शुरू होने की रिपोर्ट से वैश्विक बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15, जर्मनी का डैक्स 0.20, जापान का निक्केई 2.67, हांगकांग का हैंगसेंग 1.11 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.77 प्रतिशत की तेजी पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here